पीलीभीत एप्जा संगठन की बड़ी जीत हुई पुलिस ने धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
विरोध प्रदर्शन के बाद दर्ज हुई एफआईआर

- विरोध प्रदर्शन के बाद दर्ज हुई एफआईआर

आधार कार्ड सेंटर से संबंधित शिकायत की जानकारी लेने पर दो लोगों ने एक मीडियाकर्मी से गाली गलौज कर धमकाया
पीलीभीत पूरनपुर – इस पर मीडिया से जुड़े एक संगठन के सदस्यों ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

नगर के मोहल्ला खानकाह के रहने वाले जीशान उर्फ सबलू खां ने बताया कि वह मीडिया कर्मी हैं। कुछ दिन पहले आधार कार्ड सेंटर की शिकायत पर उन्होंने संबंधित लोगों से फोन पर जानकारी की कर्मचारी ने अपने सीनियर का नंबर दे दिया। आरोप है कि जब फोन पर बात की तो उनके साथ कोतवाली में प्रदर्शन करते ऐपजा संगठन के कार्यकर्ता गाली गलौज करते हुए धमकाया गया। इसकी तहरीर पुलिस को दी गई लेकिन कार्रवाई नहीं की। बुधवार को सबलू खां ऐपजा संगठन के दर्जनों सदस्यों संग
कोतवाली पहुंचे और कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।