
पीलीभीत में एक महिला. एडीएम के पास शिकायत लेकर पहुंची

घर के आगे सड़क टूटी है, BDO सुनती नहीं, एडीएम ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया पीलीभीत में एक महिला ने अपने घर के सामने टूटी सड़क की समस्या को लेकर अधिकारियों के दरबार में न्याय की गुहार लगाई। पुरवा भूडा गांव की निवासी देव कुमारी ने शिकायत की कि उसके घर के सामने सड़क निर्माण के दौरान ग्राम सचिव और प्रधान ने उसकी दीवार तुड़वा दी। हालांकि, दीवार हटाने के बावजूद सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ, जिससे बरसात के मौसम में उसे गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है महिला का आरोप है कि ठेकेदार और ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण सड़क पर रोड़ा डालकर छोड़ दिया गया है, लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो रहा। उसने खंड विकास अधिकारी मृदुला सिंह से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई सोमवार को, महिला ने अपर जिला अधिकारी रितु पुनिया के दरबार में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान मांगते हुए प्रधान पर संगीन आरोप लगाए। उसने बताया कि छह महीने से अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है और अगर उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी महिला की शिकायत सुनकर अपर जिला अधिकारी रितु पुनिया ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खंड विकास अधिकारी मृदुला सिंह को फोन किया।
एडीएम ने निर्देश दिए कि सड़क का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाए और उसकी स्थिति की फोटो भी उपलब्ध कराई जाए, ताकि निर्माण की प्रगति का पता चल सके